- rashmipatrika
अंकू कुमारी की कविता
अंकू कुमारी
संताल परगना कॉलेज, दुमका
बस कुछ दिनों की बात है
कुछ दिनों की बात हैं।
क्या थे वो खुशहाल दिन
आज अंधेरी रात हैं
कहाँ से आया ये काला मंजर
हर जगह कोरोना की बात हैं।
पड़ गया है सब अकेला
चाहिए एक दूसरे का साथ हैं।
बस कुछ दिनों की ही बात हैं।